डिप्टी सीएम प्रेम बैरवा शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के युवक – युवती परिचय सम्मेलन में

0
- Advertisement -

उद्योग राज मंत्री के. के. विश्नोई ने की शिरकत,
फुलेरा (हेमन्त शर्मा वरिष्ठ संवाददाता)
कस्बे के निकटवर्ती सांभरलेक में आयोजित दो दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा एवं राज्य मंत्री के.के बिश्नोई ने शिरकत की । गौरतलब है कि नाव रोड स्थित निजी मैरिज गार्डन में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज सांभर एवं शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण सभा जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर का दो दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया । अतिथियों के पहुंचने पर आयोजनकर्ताओ ने अतिथियों को राजस्थानी परम्परा अनुसार स्वागत सम्मान किया गया । इस दो दिवसीय सम्मेलन में समाज बंधुओ, युवक एवं युवतीयों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने पर बल दिया। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि सुशील ओझा,संयोजक विप्र फाउंडेशन,विशिष्ट अतिथि वासुदेव मालावत,कमिश्नर देवस्थान विभाग एवं सुनील शर्मा, सुप्रसिद्ध उधोगपति एवं कुलदीप व्यास अध्यक्ष व आयोजन के विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित डॉ० प्रेमचन्द बैरवा,उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, एवं के.के. बिश्नोई, राज्य मंत्री राजस्थान सरकार उपस्थित रहे ।

विशिष्ट अतिथि डॉ० प्रेमचन्द बैरवा ने अपने उद्बोधन में सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर युवा एवं युवतियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया। इस तरह के आयोजन सें समाज में एकजुटता आती है और सामाजिक समरसता में वृद्धि होती है। उन्होने कहा कि सांभर मेरा कार्यक्षेत्र रहा है और सांभर से मेरा विशेष जुड़ाव है। सांभर के विकास हेतु मैं सदा तत्पर रहूँगा तथा इस क्षेत्र से संबंधित समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र किया जायेगा। वही सांभर बिजली बोर्ड के इंटर डिस्कॉम संघर्ष समिति के पदाधिकारियो ने अपना ज्ञापन उपमुख्यमंत्री को सोपा, डॉ० बैरवा ने कहा कि अतिशीघ्र में मुख्यमंत्री से इस मामले में वार्तालाप करूंगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here