सिरफिरे युवक का शहर में नंगी तलवार लेकर आतंक, पुलिस और आमजन ने फिल्मी स्टाइल में युवक को पकड़ा
युवक ने तलवार से कांस्टेबल के हाथ पर किया वार, आक्रोशित भीड़ ने लाठी मार किया अधमरा
बूंदी। (लोक टुडे संवाददाता बूंदी शहर में दिनदहाड़े एक युवक हाथ में नंगी तलवार लहराते हुए बाजार में दौड़ता है। फिल्मी स्टाइल में लोगों को धमकाते हुए भागता है। लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोग भी युवक को पकड़ने के लिए से पीछे भागते हैं लेकिन हाथ में नंगी तलवार थी ऐसे में जल्दी से वह किसी के काबू नहीं आया। जिस तरह फिल्मी दुनिया में बदमाश हाथ में रंगी तलवार लेकर बाजार में लोगों को ललकारता है। इस तरह से यह युवक की भाग रहा था ,कुछ लोगों पर हमला भी किया । लेकिन काफी देर तक वह पुलिस को थकाता रहा आखिर में कुछ लोगों ने युवक पर लंबी लकड़ी से वार कर पटक दिया, फिर लगातार वार करते गए, हाथ से तलवार छुटी और पुलिस वालों ने उसको पकड़ लिया । उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया क्योंकि लोगों ने जमकर धुनाई कर दी जिससे वह घायल हो गया। सबसे खास बात है कि पुलिस युवक को पकड़ने में नाकाम रही ,लोगों ने ही पकड़कर पुलिस के हवाले किया ।
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक खेमराज मीणा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक खंभे की छतरी के यहां पर एक सरफिरा युवक हाथ में नंगी तलवार लेकर खड़ा हुआ है और लहरा रहा है। इस सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा था।
पुलिस की जीप को देखते ही आरोपी युवक नगर परिषद की तरफ दौड़ा। पुलिस बल भी युवक के पीछे चल रहा था। युवक लगातार हाथ में तलवार लहरा रहा था जिसके चलते युवक को समय पर पड़ा नहीं जा सका। गुस्साई भीड़ भी युवक के पीछे दौड़ रही थी। जैसे तैसे जाब्ते की मदद से युवक को पकड़ लिया है। युवक के परिजनों को सूचना दी गई है। मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया कि युवक शिव कॉलोनी का रहने वाला है और उसका नाम पप्पू लाल है जो अपने मामा अशोक पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला करने के लिए निकला था।
मामा को मारने गया को खुद पहुंच गया अस्पताल
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने मामा पर रंजिश का बदला लेने के लिए उस पर हमला करने जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं कांस्टेबल पर हमला करने व शहर में दहशतगर्दी करने का मामला दर्ज किया गया है।