राव समाज की बैठक,14 अगस्त को

0
- Advertisement -



नागौर (डॉ कमल किशोर तंवर संवाददाता)
नागौर जिले के खींवसर उपखंड मुख्यालय पर विधानसभा क्षेत्र के राव समाज बंधुओं की बैठक रूपरजत चौराहे पर आयोजित हुई। बैठक में आसपास गांवों के बड़ी संख्या में समाज के बंधुओ ने भाग लिया। नरपत राव व रामसिंह राव ने बताया कि आज तक राव समाज संगठित नहीं हुआ है। समाज को संगठित करने
के लिए आगामी 14 अगस्त को विशाल कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी दिन समाज की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। समाज में फैली कुरुतियों को मिटाने एवं शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया। इस बैठक के दौरान ग्राम पंचायत वार्ड समाज के युवाओं को जिम्मेदारी दी गई ताकि 14 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों को लाकर
कार्यक्रम सफल बनाने का आव्हान किया। इस मौके पर विजेश राव,लक्ष्मण राव, बद्रीराम,
धानाराम, प्रकाश, सुभाष, अशोक, श्याम, मुकेश, ओम प्रकाश मंगेरा,ओम प्रकाश गोवा सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here