मारपीट कर सोने चांदी के आभूषण और 32 हजार लूटने का आरोपी गिरफ्तार - लोक टुडे न्यूज़

लूट की कई वारदातों को दे चुका अंजाम

नागौर ।( श्याम माथुर वरिष्ठ संवाददाता ) फायरिंग कर सोने चांदी के आभूषण लूटने वाले को जायल थाना पुलिस को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इसरगा बास कठौती निवासी बजरंग लील को कठौती बस स्टैंड क्षेत्र से गिरफ्तार किया। मामले के अनुसार खिंयाला निवासी पुरुषोत्तम सोनी ने 9 जुलाई 2024 को जायल थाने में रिपोर्ट देकर बताया था कि 8 जुलाई रात्रि मे वो और उसका साला शिवप्रसाद दोनों बाइक पर जायल से खिंयाला जा रहे थे। इसी दौरान अचानक पीछे से तीन लड़के दो बाइक लेकर आए, जिनके मुंह ढके थे। बदमाशों ने उनकी बाइक के आगे-पीछे बाइक लगाकर उसके और उसके साले के साथ लोहे के सरिये मारपीट कर 32 हजार रुपए नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल लेकर भाग गए थे। मामले में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई। गिरफ्तार आरोपी बजरंग ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि वो 3-4 माह पहले सीकर रेलवे स्टेशन पुलिया के पास एक बाइक चालक के आगे गाड़ी लगाकर 9.50 लाख लूट चुके है। इसी तरह 23 जून 2024 की रात्रि में अपने साथियों के साथ मिलकर ऊंचाइड़ा टोल नाका खाटूबड़ी के पास संदीप जांगिड़ को लूटने के प्रयास से गाड़ी आगे लगाई, मगर संदीप द्वारा गाड़ी नहीं रोकने पर फायरिंग की। 18 जुलाई 2024 की शाम को अपने साथियों के साथ मिलकर मंडोर जोधपुर में कृषि मंडी के व्यापारी को घर जाते समय उनकी बाइक के आगे बोलेरो गाड़ी लगाकर पिस्टल तानी और 2.45 लाख रुपए नकद, सोने की चैन व मोबाइल लूट लिया था। उक्त आरोपी के खिलाफ इससे पूर्व में नागौर कोतवाली, कुचामनसिटी व खाटूबड़ी में बाइक चोरी के मामले दर्ज है। आरोपी बंजरग लील से पुलिस पूछताछ कर रही है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.