नावां सिटी। मनीष पारीक वरिष्ठ संवाददाता शहर के नगरपालिका सभागार में स्वतंत्रता दिवश की तैयारियों को लेकर SDM विश्वामित्र मीणा की अध्यक्षता में उपखण्ड के अधिकारी,कर्मचारी व निजी शिक्षण संस्थानों के संचालको के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान पालिका ईओ मनीषा चौधरी भी मौजूद रही। मीटिंग के दौरान बारिश के मौसम का विशेष ध्यान देते हुए विधालयो में बच्चो को बैठाये जाने व पानी भराव से दूर रखने के निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवश प्रत्येक स्कूल पँचायत स्तर पर मनाया जाएगा उसके बाद ब्लॉक पर मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य आयोजन में सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मीटिंग के दौरान SDM विश्वामित्र मीणा ने सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारियों को मुख्य आयोजन में पानी,बिजली, छाया, जनरेटर,कुर्सियां,मिठाई, इनाम,सांकृतिक प्रोग्राम, एम्बुलेंस चिकित्सा जैसी सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस दौरान पालिका ईओ मनीषा चौधरी, पालिका उपाध्यक्ष आनंदीलाल कुमावत,मण्डल अध्यक्ष प्रकाश योगी,पार्षद जगदीश छापोला सहित निजी व सरकारी विधालयो के शिक्षक ,संचालक व ब्लॉक के अधिकारी ,कर्मचारी मौजूद रहे।