दशकों से सूखे पड़े नदी नाले भी उफान पर

0
- Advertisement -

70 MM बारिश होने से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बने बाढ़ के हालात

डीडवाना,नावा सिटी। (मनीष पारीक वरिष्ठ संवाददाता) जिले के नावां क्षेत्र में देर रात्रि से तेज आकाशीय गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। अब तक कि सबसे सर्वाधिक 70 MM बारिश दर्ज की गई। तेज मूसलाधार बारिश से आमजन सहित किसानों के चेहरों पर खुशी है।

ग्रामीण क्षेत्रो में हालात यह है कि छोटे नदी नाले तक उफान पर है जिसके चलते आवागमन तक बाधित हो रखा है। चौसला में 1 दशक बाद नदी बहने लगी है वही भिवडा नाड़ा बालाजी मंदिर के सामने मेघा हाइवे पर भी पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।

नावा की तुरतमती नदी भी 2 दशक बाद बहते देखी गई है। तेज बारिश के कारण कई निजी विधालय संचालको ने तेज बारिश से हुए जगह जगह रास्तो में जल भराव के कारण अवकाश कर दिए।

तेज उमस भरी गर्मी से राहत भी लोगो जो इस बारिश से मिली है। काफी समय बाद तेज बारिश के कारण शहर की गलियों में दुकानों के शटर तक पानी बहा । आज की तेज मूसलाधार बारिश से नावा से सटी साम्भर झील में भी पानी की आवक बढ़ी है। यहां शहर सहित अन्य क्षेत्रों से लोग भृमण करने आते है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here