नावां सिटी। (मनीष पारीक वरिष्ठ संवाददाता) डीडवाना कुचामन जिले के नावां तहसील के राशन डीलरों ने आज जिला कलेक्टर के नाम उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन देखकर राशन विक्रेता को प्रतिमाह मासिक मानदेय 30 हजार रुपये प्रतिम

माह का कमीशन दिया जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि पूर्व में सरकार को जो नौ सूत्री मांग पत्र दिया गया उसके अनुसार मांगे नहीं माने जाने पर 1 अगस्त से राशन डीलरों ने सामूहिक हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। ज्ञापन में बताया कि पूर्व में हमारे द्वारा मुख्यमंत्री को 9 सूत्री मांग पत्र दिया गया था जिस पर सरकार व खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया, जिसके कारण आज पुनः ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए मांगे रखी जा रही है। मांग के अनुसार प्रतिमाह राशन डीलर को 30 हजार रुपये मानदेय निश्चित करने, गेहूं पर दो प्रतिशत छीजत देने, 5 माह का राशन विक्रेता का केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कमिशन नहीं दिया गया वह दिलाने, आधार सीडिंग की राशि, प्रवासी योजना के तहत वितरण कराए गए गेहूं व कमिशन व केवाईसी का सीडिंग का मेहनताना दिए जाने की मांग की है। राशन विक्रेताओं ने अपनी दयनीय स्थिति का हवाला देते हुए सरकार से 31 जुलाई तक बकाया कमिशन व मांगे मानने की बात कही है। मांगे नहीं मानने पर राशन डीलरों मैं 1 अगस्त से विक्रम व्यवस्था बंद कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.