श्री बालीनाथ जयंती एवं बैरवा दिवस मनाया गया

0
- Advertisement -

जयपुर। जयपुर के झालना डूंगरी स्थित गायत्री विद्यापीठ में महर्षि संत शिरोमणि श्री बालनाथ जी महाराज की जयंती बैरवा दिवस के रूप में मनाई गई युवा मंच के तत्वावधान में झालाना ग्राम के माहेश्वरी फार्म हाउस पर बनाया गया। मंच के अध्यक्ष नरसी कुमार बेरवा ने बताया कि संस्था की ओर से 400 गरीब लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद आरके वर्मा सिकराय के विधायक विक्रम बंसीवाल, पार्षद ममता महावर, गायत्री शिक्षा समिति के निर्देशक आर एन कुवाल भी मौजूद रहे। गणेश कुमार बैरवा महेंद्र बैरवा महेंद्र भड़ाना प्रीतम प्रकाश ब्रह्म कुमार सैनी, धनराज महावर अशोक महावर समिति बड़ी संख्या में बैरवा समाज के लोग मौजूद रहे सभी ने महर्षि भोलेनाथ को श्रद्धा से याद किया और पुष्पांजलि अर्पित की।


- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here