जयपुर ।भारतीय जनता पार्टी में 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर कांग्रेस से कहीं-कहीं बढ़त ले ली है। भाजपा की पहली सूची सामने आई उसके अनुसार कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकी सिर्फ संभावना जताई जा रही है। असली लड़ाई तो कांग्रेस की अधिकृत सूचना आने के बाद ही सामने आएगी।
1 झोटवाड़ा – राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला लालचंद कटारिया से होने की संभावना है। लालचंद कटारिया वर्तमान में कृषि मंत्री है। आमेर से चुनाव लड़ने की चर्चा में जोरों पर है लेकिन अब मान जा रहा है कि अब इनका मुकाबला राज्यवर्धन सिंह राठौर से ही होगा।
2 विद्याधर नगर विधानसभा
विद्याधर नगर -सीट पर भाजपा की दिया कुमारी का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के सीताराम अग्रवाल से होने की संभावना जताई जा रही है सीताराम अग्रवाल शिक्षा चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए और पिछले 5 साल से सक्रिय रहे हैं ऐसे में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर उन्हें मैदान में उतर सकती है।
3 गंगानगर सीट से भाजपा के जयदीप बियानी का मुकाबला मौजूदा विधायक राजकुमार गौड हो सकता है। राजकुमार वर्तमान में निर्दलीय विधायक है लेकिन पुराने कांग्रेसी रहे हैं। टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बगावत का चुनाव लड़ा था और चुनाव जीता है । इस बार कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट देगी । सबसे खास बात है कि जयदीप बिहानी कांग्रेस पार्टी के बागी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े थे और अब गंगानगर में मुकाबला दोनों पुरानी कांग्रेसी और दोनों एक ही साथ वर्षों से काम कर चुके और राजकुमार गौड के बीच होना माना जा रहा है। जयदीप बिहानी की कई शिक्षण संस्थाएं चला रहे है और शिक्षाविद के तौर पर उनकी खास पहचान है ।समाजसेवी के तौर पर उन्हें जाना जाता है। राजकुमार गौड के साथ मिलकर उन्होंने पिछले कई सालों से कांग्रेस में काम किया।
3- डॉक्टर किरोडी लाल मीणा –सवाई माधोपुर से डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का मुकाबला मौजूदा कांग्रेस विधायक दानिश अबरार से ही होना है। डॉक्टर किरोडी लाल मीणा पूर्व में दानिश अबरार के पिता अबरार अहमद के सामने चुनाव लड़ चुके हैं और किरोड़ी लाल मीणा की ये परंपरागत सीट है सबसे पहला चुनाव के तौर पर सवाई माधोपुर से लड़ा था और ऐतिहासिक वोटो से एक बार फिर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का मुकाबला यहां से उनके दोस्त रहे अपराध अहमद के बेटे दानिश अबरार से होगा हो सकता है कांग्रेस पार्टी को बदलाव कर दे लेकिन इसकी संभावना ज्यादा नहीं है।
4-नवलगढ़ विधानसभा- नवलगढ़ से भारतीय जनता पार्टी ने निर्दलीय चुनाव लड़ चुके विक्रम जाखल को टिकट दिया है ।यहां पिछले तीन बार से राजकुमार शर्मा विधायक है ।पहले और दूसरा चुनाव उन्होंने बसपा के टिकट पर लड़ा था । वर्तमान में भी कांग्रेस के टिकट पर विधायक है और मुख्यमंत्री के सलाहकार भी है। नवल नवलगढ़ से कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से राजकुमार शर्मा को टिकट दे सकती है । राजकुमार शर्मा ही यहां से प्रबल दावेदार है ऐसे में राजकुमार शर्मा का मुकाबला भाजपा के विक्रम ठाकुर से होना लगभग है।
उदयपुरवाटी विधानसभा – भाजपा ने पूर्व विधायक सूखकरण चौधरी को एक बार फिर उदयपुरवाटी विधानसभा से टिकट दिया है इनका मुकाबला जहां से शिवसेना उम्मीदवार पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा से होगा। कांग्रेस पार्टी यहां से किसी नए चेहरे को टिकट दे सकती है । लेकिन कांग्रेस पार्टी यहां मुकाबले में नहीं रहने वाली है। यहां मुख्य मुकाबला राजेंद्र गुढ़ा और शुभकरण शुभकरण चौधरी के बीच में ही होगा। राजेंद्र गुढ़ा से पूर्व शुभकरण चौधरी एमएलए रहे हैं । उससे पहले राजेंद्र गुढ़ा खुद विधायक रहे हैं ।राजेंद्र गुढ़ा से पहले उनके छोटे भाई रणवीर सिंह गुढ़ा भी विधायक रह चुके हैं। राजेंद्र सिंह गुढ़ा अब तक भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई में ही चुनाव जीते रहे हैं। राजेंद्र का मुकाबला इस बार रोचक रहने वाला है।
लक्ष्मणगढ़ विधानसभा -लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री सुभाष महरिया को चुनाव मैदान उतारा है। इनका मुकाबला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से होना तय हैं । गोविंद सिंह डोटासरा इस सीट से तीन बार से विधायक है और दोनों ही यहां के खांटी नेता माने जाते हैं । दोनों ही जाट समाज से हैं । ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि सुभाष महरिया का मुकाबला गोविंद सिंह डोटासरा से ही होगा।
दातारामगढ़ विधानसभा– दातारामगढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी ने गजानंद कुमावत को चुनाव मैदान उतारा है। जहां पर वीरेंद्र सिंह चौधरी कांग्रेस से विधायक है। वीरेंद्र सिंह चौधरी की पत्नी रीटा चौधरी जेजेपी से या चुनाव लड़ने की तैयारी में है ।रीटा चौधरी को उम्मीद थी कि यह सीट जेजेपी को भाजपा से समझौते के तहत मिल सकती है । लेकिन ऐसा नहीं हुआ ऐसे में अब या तो कांग्रेस पार्टी खुद रीटा चौधरी को टिकट दे सकती है, या फिर कांग्रेस पार्टी पति-पत्नी की लड़ाई में उनके ससुर और पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे नारायण सिंह चौधरी को भी चुनाव मैदान में उतर सकती है। लेकिन यहां मुकाबला रोचक होने वाला है।
कोटपूतली विधानसभा – कोटपूतली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक हंसराज पटेल को टिकट दिया है। यहां वर्तमान में राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव विधायक है । ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी यहां किसी तरह का बदलाव नहीं करेगी और राजेंद्र सिंह यादव उम्मीदवार होंगे।
दूदू विधानसभा – गुरु विधानसभा सीट पर वर्तमान में निर्दलीय बाबूलाल नगर विधायक है ।कांग्रेस पार्टी बाबूलाल नागर को यहां से टिकट देगी ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा से मुकाबला होना है। प्रेमचंद बैरवा को भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार टिकट दिया है । पिछला चुनाव वह मात्र मार्जिन वोट हार गए थे ।उससे पूर्व उन्होंने बाबूलाल नागर के छोटे भाई स्वर्गीय हजारीलाल नागर को ₹50000 वोटो से हराया था। इस बार मुकाबला डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा और कांग्रेस बाबूलाल नागर के बीच यो
बस्सी विधानसभा – बस्सी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी पिछले तीन चुनाव से लगातार हार रही है इस बार भाजपा ने पूर्व इस चंद्र मोहन मीणा को यहां से टिकट दिया है और वर्तमान में यहां निर्दलीय विधायक लक्ष्मण मीणा है। लक्ष्मण मीणा पूर्व आईपीएस रहे हैं और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है। सबसे खास बात है कि चंद्रमोहन मीना और लक्ष्मण मीणा आसपास के गांव के हैं और दोनों को ही अच्छे प्रशासनिक अधिकारियों के तौर पर जाना जाता है ।दोनों स्थानीय उम्मीदवार है । बस्सी का मुकाबला रोचक रहने की उम्मीद है। बस्सी में लड़ाई कलेक्टर वर्सेस डीआईजी होगी।
तिजारा विधानसभा– भाजपा ने यहां से अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ को चुनाव मैदान बता रहा है या कांग्रेस के मामन यादव विधायक है ऐसे माना जा रहा है कि मुकाबला इन दोनों के बीच ही हो सकता है।
सपोटरा विधानसभा -सपोटरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने हंसराज मीणा को चुनाव मैदान उतारा है। हंसराज मीणा को डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने टिकट दिलाया है । माना जा रहा है कि उनका मुकाबला मौजूदा मंत्री रमेश चंद मीना से होगा। मीना यहां से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं पिछले चुनाव में रमेश बने डॉक्टर के रोजगार मीणा को पराजित किया था इस बार उनका मुकाबला स्थानीय हंसराज मीना से होगा।
बांदीकुई विधानसभा – बांदीकुई विधानसभा से भाजपा ने पूर्व में बसपा के चित्रपट चुनाव लड़ चुके भागचंद टाकड़ा को टिकट दिया है। सैनी समाज से आते हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस के गजराज खटाना से होने की उम्मीद की जा रही है हालांकि खटाना का टिकट काटने पर किसी अन्य क को भी यहां से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इसकी संभावना बहुत कम क्योंकि गजराज खटाना सचिन पायलट के खेमे से आते हैं ऐसे में उनका टिकट काटा जाना मुश्किल है।
लालसोट विधानसभा लालसोट विधानसभा से भाजपा ने रामविलास मीणा को चुनाव मैदान में उतारा है कांग्रेस के यहां से परसादी लाल मीणा मौजूदा विधायक है ,जो राजस्थान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी है ।कांग्रेस पार्टी में टिकट के भी प्रबल दावेदार है भाजपा के रामविलास मीणा का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के परसादी लाल मीणा से ही होना माना जा रहा है।
देवली उनियारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने गुर्जर नेता रहे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी बैसला के बेटे विजय फैसला विजय बैंसला को टिकट दिया है ऐसे में उनका मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक हरीश मीणा से मनाते हैं होगा हरीश मीणा कांग्रेस के विधायक है और उसके 5 साल से सक्रिय रहकर काम भी किया है ऐसे में उनका टिकट कटा जाना मुश्किल है इसलिए इस बार टक्कर कांटे की होनी है हन को टिकट दिया है।
यह कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के नाम है हो सकता है इनके इधर भी नाम हो लेकिन सीटों पर मुकाबला तो कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही होना है उम्मीदवार कोई भी हो सकते है।