जयपुर ।चुनावी साल में आखिरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महामास्टर स्ट्रोक लगा ही दिया। राजस्थान में लंबे समय से चल रही नई जिला बनाने की मांग को देखते हुए गहलोत ने 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है ।गहलोत की इस घोषणा से राजस्थान में 50 जिले हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने उन तमाम नए जिलों की घोषणा की है जिनकी मांग पिछले लंबे समय से लगातार चल रही थी। गहलोत ने नए जिलों की घोषणा की। पूर्व आईएएस अधिकारी राम लुभाया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था और उस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही की घोषणा की है । गहलोत ने कहा था आप मांगते मांगते थक जाओगे देते देते नहीं थकूंगा । वाकई में उन्होंने साकार कर दिया और हिंदुस्तान में पहली बार ऐसा प्रदेश बन गया जब एक साथ 19 नए जिले बने हैं। इससे पूर्व इतनी बड़ी संख्या में नए जिलों का गठन किसी भी सरकार ने नहीं किया है। खास तौर पर राजस्थान में तो 15 साल पहले प्रतापगढ़ जिला बनाया गया था। मुख्यमंत्री की घोषणा से अनूपगढ़ ,जोधपुर, जोधपुर, फलोदी ,बाड़मेर का बालोतरा ,जालौर का सांचौर ,नागौर का डीडवाना ,उदयपुर का सलूंबर, जयपुर कोटपुतली, सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी, भीलवाड़ा शाहपुरा, नया जिला बनाया गया है। इसी तरह पाली,सीकर और बांसवाड़ा को नए संभाग के तौर पर घोषणा की है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नए जिलों के लिए दो हजार करोड़ का के लिए बजट का भी ऐलान कर दिया है ।जिससे कि इन जिलों में तुरंत काम शुरू हो जाए
कोटपूतली, ब्यावर सहित 19 नए जिले बनेंगे- गहलोत
- Advertisement -
- Advertisement -