जयपुर । पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी डोली गहलोत उर्फ सिद्धि शर्मा और उसका पति गौरव है। पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है ।आरोपियों ने 8 महीने पहले परिवादी को शिकार बनाया था। आरोपियों ने फ्लैट देखने के बहाने परिवादी को बुलाया और फिर दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर ऑनलाइन उसके मोबाइल से ₹900000 अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए ।वही ₹25000 एटीएम से भी निकालें। इसको लेकर परिवादी ने आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन पति पत्नी फरार हो गए थे और दिल्ली में नाम बदलकर रहने लगे थे । इसकी सूचना मिलने पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने दबिश दी और दोनों को अरेस्ट किया। पुलिस अब पकड़े गए दंपत्ति की अपराधी कुंडली खंगालने में जुटी है। आपको बता दें कि पहले भी आरोपी महिला भांकरोटा थाना इलाके में एक गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कराकर चर्चा में आई थी। बाद में मामला का निकला था हनी ट्रैप का पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
- Advertisement -
- Advertisement -