- Advertisement -
करौली। एसीबी की टीम ने करौली जिले के हिंडौन सिटी नई मंडी थाने में कार्यरत एएसआई बहादुर सिंह को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने यह कार्यवाही करौली में एसीबी के डीएसपी अमर सिंह मीणा के नेतृत्व में की। अमर सिंह मीणा ने बताया कि बंटी गांव निवासी कप्तान सिंह गुर्जर ने एसीबी को परिवाद में बताया था कि उसने एक मामला थाने में दर्ज कराया था । जबकि विरोधी पार्टी ने भी मेरे खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करा दिया । परस्पर एक दूसरे के खिलाफ दर्ज मुकदमे में राजीनामा कराने की एवज में बहादुर सिंह ने ₹10 हजार रुपये मांगे थे । जिसमें से परिवादी पूर्व में ₹5000 दे चुका है और आज ₹5000 देते समय एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -