गैंगस्टर पपला गुर्जर के नाम से 5 लाख की फिरौती मांगने का आरोपी नंदा राम गुर्जर गिरफ्तार

0
- Advertisement -

दौसा । जिले से हैं जहां गैंगस्टर पपला गुर्जर का नाम लेकर एक डॉक्टर से ₹5लाख की रंगदारी मांगने के मामले में महुआ थाना पुलिस जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नंदाराम उर्फ कालू गुर्जर पुत्र कैलाश गुर्जर निवासी गांव केसरी थाना मंडावर जिला दौसा को भीलवाड़ा जिले के करेड़ा कस्बे से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने भीलवाड़ा से फोन कर धमकाया

आरोपी से घटनाक्रम में प्रयुक्त किया गया मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि ठेकेदारी के काम में घाटा लगने के कारण आरोपी ने पपला गुर्जर के नाम का भय दिखाकर मंडावर रोड महुआ में जैन चाइल्ड हॉस्पिटल के संचालक डॉ अशोक जैन को 500 किलोमीटर दूर से फोन करके ₹500000 की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस में रिपोर्ट देकर घटना के बारे में बताया और नंबर भी दिए । आरोपी ने अपना नाम पपला गुर्जर बताते हुए ही धमकी दी थी इस पर पुलिस की एक टीम गठित की गई टीम ने इस पूरे मामले की छानबीन की तो आरोपी को भीलवाड़ा जिले के करेड़ा कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here