लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के किसानों के लिए बनाए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के निर्णय का स्वागत किया है। योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय वापस लिया है। क्योंकि देश के किसान लगातार इन कानूनों वापस लेने की मांग कर रहे थे। योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने गुरु परब पर किसानों के हितों में ये निर्णय कर अच्छा काम किया है। प्रदेश के किसानों ने भी मोदी जी के फैसले का स्वागत किया है।