- Advertisement -
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए 2,846 नव चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का ऑनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण किए। इस दौरान सीएम ने कहा कि मैं सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। इसके साथ ही सीएम योगी ने नियुक्ति प्रत्र प्रदान कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा जब हमारी सरकार 5 साल पूरी करेगी तो 5 लाख नौकरी दे चुके होंगे। नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए सीएम ने कहा लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों को ऑनलाइन मेरिट के आधार पर कॉलेज अलॉट हुए हैं। शिक्षा जगत में ऐसे समय में काम करने का मौका मिला है जब नई शिक्षा नीति आयी हैं। साल 2022 में पूरे देश मे ये नीति लागू हो जाएगी। शिक्षा किताबी ज्ञान नहीं बल्कि इन्नोवेशन का भी माध्यम बनेगी।
- Advertisement -