लखनऊ। कृषि कानूनों की वापसी पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि किसानों का बलिदान आखिरकार रंग लाया है।उनकी शहादत को नमन। उन्होंने कहा कि सर्दी, गर्मी , बरसात की मार के बावजूद , किसान आंदोलन पर डटे रहे, किसानों की जीत है। मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार ने विवादित कानूनों को वापस लेने में बहुत देर कर दी है। जबकि यही काम बहुत पहले कर लेना चाहिए था। यदि फैसला पूर्व में ले लिया जाता तो केंद्र सरकार अनेक प्रकार के झगड़े झंझट से बच सकती थी। लेकिन अभी भी किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य देने संबंधी राष्ट्रीय कानून बनाने की मांग है जिस पर भी केंद्र सरकार को जल्द फैसला ले लेना चाहिए जिससे किसान अपने घरों को लौट सके।