लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सांचौर। (ओम प्रकाश चौधरी ) शनिवार को जलझूलनी एकादशी पर मुख्यमंत्री जल महोत्सव 2024 कार्यक्रम के तहत सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी ने अपने पैतृक गांव अरणाय में वर्षो पुराने बने सामेर तालाब के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया।
इस दौरान विधायक चौधरी ने संबोधित करते हुए का कि वर्षो पुराने बने इस सामेर तालाब में दूर दूर से लोग पानी पीने के लिए आया करते थे। आज से करीब 4 दशक पूर्व आस पास के गांवो में बने तालाबों में अरणाय गांव का तालाब सबसे बड़ा था, जिस कारण लोग वर्ष भर पानी पीने के लिए आया करते थे। आज पुनः वो समय याद आ रहा है कि प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में जल संग्रहण कार्यक्रम के तहत राज्य के कई तालाबों का नवीनीकरण होने जा रहा है निश्चित ही इस कार्य से प्रदेश में आने वाले समय के लिए पीने हेतु शुद्ध जल उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही कहा की जल बिना कल नहीं है ।