महाराज साहब कोप भवन में!

0
- Advertisement -

जयपुर। राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार में बहुत से विधायक इसलिए परेशान है कि उनका मंत्रिमंडल में कहीं भी नंबर नहीं आया। सबको मंत्री बनाया भी नहीं जा सकता है। 200 में से 30 को ही मंत्री बनाया जा सकता है। लेकिन इन तीस को खोजना सूबे के मुखिया के लिए टेडी खीर है। बताया जा रहा है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में पुराने महकमे के मंत्री बनाए गए पूर्वी राजस्थान के कदावर नेता महाराज साहब एक बार फिर कोप भवन में है। बताया जा रहा है कि वे पर्यटन विभाग को कमजोर महकमा मान रहे है। इसलिए महकमा मिलने के बाद उन्होंने न समर्थकों से बात की और अधिकारियों से । सोमवार को भी विभागों का बंटवारा मिलने के बाद बहुत से लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे थे लेकिन महाराज साहब ने सबसे मिलने से इंकार कर दिया। सूत्रों का कहना है कि वे इस बार दूसरा महकमा चाहते थे। लेकिन कोई जमाना था जब इस महकमें के लिए बड़े- बड़े दिग्गज तरसते थे। लेकिन अब महाराज साहब को कौन समझाए!

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here