सुमेरपुर।(अरविंद कुमार) 15 जुलाई से शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान के दूसरे चरण में लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। सुमेरपुर नगर पालिका प्रशासन द्वारा वार्ड संख्या 1 से लेकर 35 वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा । इस कड़ी में मंगलवार को वार्ड संख्या 14 में प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष उषा कंवर राठौड़, अधिशासी अधिकारी प्रकाश डूडी , पार्षद रमेश कुमार राखेचा की मौजूदगी में शिविर का आयोजन किया गया ।वार्ड में दो दिवसीय शिविर का आयोजन रखा गया जाता है। दूसरे दिन नगर पालिका प्रशासन ने 28 पत्ते वितरित किए। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षद के हाथों से वितरित किए गए । अधिशासी अधिकारी प्रकाश डूडी ने बताया कि शिविर में कई वर्षों पुराने लंबित प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया । सुमेरपुर नगर पालिका पट्टा वितरण करने में जोधपुर संभाग में पहले स्थान पर है और राज्य में दूसरे स्थान पर है।
5000 पट्टा वितरण का रखा लक्ष्य
उन्होंने बताया कि शिविर में 5000 पट्टे वितरित करेंगे ।शिविर में वार्ड वासियों के अन्य काम भी किए जा रहे हैं।जिससे लोगों में खुशी का माहौल है, जो लोग सालों से बगैर पट्टे के थे उन्हें पट्टे मिलने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है।सभी इस बात के लिए गहलोत सरकार की तारीफ कर रहे हैं और उनका आभार भी व्यक्त कर रहे हैं।