डॉक्टर किरोड़ी मीणा ने खोहगंग में तिरंगा फहरा कर रचा इतिहास

0
- Advertisement -

जयपुर राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा ने जयपुर स्थित खोनागोरियां जिसे पूर्व में खोहगंग के नाम से जाना जाता था पर तिरंगा पहरा कर एक बार इतिहास रच दिया। डॉक्टर मीणा लंबे समय से यहां पर मीणा राजाओं की विरासत को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग कर रहे थे। यहां मीणा समाज के तर्पण करने की तलाई पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था और वे इसे अतिक्रमण मुक्त कर यहां पर तिरंगा फहराने की मांग कर रहे थे । इस पर जिला प्रशासन से वार्ता के बाद आज सवेरे उन्होंने यहां निवास कर रहे आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोगों को विश्वास में लिया । उनको विश्वास में लेने के बाद हजारों की संख्या में मीणा समाज और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच में प्रशासन की मौजूदगी में डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने इस ऐतिहासिक स्थल पर तिरंगा फहरा कर इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि इस स्थल का ऐतिहासिक महत्व है । यह लगभग 1700 ईसवी से पूर्व मीणा राजा आलन सिंह का राज्य था । आलन सिंह के शासनकाल के दौरान ही यहां पर गढ़ और महल और एक तलाई बनी हुई थी। जहां पर मीणा समाज के लोग दीपावली के दिन अपने पूर्वजों को तर्पण यानी श्राद अर्पित किया करते थे ।

उस पर कुछ सालों पूर्व तक भी मीणा समाज के लोगों ने तर्पण किया है ।लेकिन यहां पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अतिक्रमण कर लिया था। जिस पर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने इसे अतिक्रमण मुक्त कराने का संकल्प लिया था और आज भी अपने वादे पर खरे उतरे और उन्होंने अपने समाज के हजारों लोगों की मौजूदगी में यहां पर तिरंगा फहराया। मीना ने इसका सार्वजनिक रूप से उपयोग लेने की बात कही है। जिसे सभी काम में ले सके। सरकार और प्रशासन से इस ऐतिहासिक स्थल को सुरक्षित करने की मांग भी की और संरक्षित करने की मांग भी की। मुस्लिम समुदाय से भी अपील की कि वे भी इसमें सहयोग देवें और इस स्थल का उपयोग भी सार्वजनिक रूप से करें। मीना के इस कदम के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here