- Advertisement -
नागौर। जिले के कुचामन सिटी में भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक चुरू के राजलदेसर के बताए जा रहे हैं। यह सड़क हादसा मेगा हाईवे राणासर के पास हुआ ,जब कार को सामने से आ रहे तेज गति से ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के साथी ही कार पलटी खा गई और उसमें दबने से और ट्रक के नीचे आने से 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बड़ी मुश्किल से लोगों ने कार से लोगों को निकाला।इनमें 5 की मौत हो गई वहीं तीन लोगों को भी स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मेगा हाईवे पर जाम हुए रास्ते को खुलवा दिया गया है।
- Advertisement -