पीसांगन के रामपुरा डाबला में पाबूजी महाराज की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा 

0
384
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

ओमप्रकाश चौधरी।

अजमेर, पीसांगन। उपखंड के रामपुरा डाबला में देवासी समाज के द्वारा देवासी समाज के आराध्य देव लोक देवता भगवान पाबूजी महाराज के मंदिर का निर्माण करवा कर मंदिर के गर्भ गृह में लोक देवता पाबूजी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान पूर्वक की गई। देवासी समाज के द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया। सवेरे कलश यात्रा निकाली गई और हवनकुंड में 51 जोड़ो के द्वारा दो दिनों तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी गई।

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रद्धालुओं में पाबूजी महाराज का प्रसाद भी वितरित किया गया। धार्मिक अनुष्ठान के दौरान हनुमान रायका,बन्नाराम रायका,हरदेव रायका,तेजाराम रायका,कानाराम रायका,जवताराम रायका,हेमराज रायका,बुधाराम रायका,मोतीलाल रायका,रामस्वरूप रायका,मांगुराम रायका,बंशीलाल रायका,रेवतराम रायका,राजूराम रायका,कालूलाल रायका,किसनाराम रायका,नैनाराम रायका,रमेश रायका,सवाईराम रायका,रमेश रायका,कमल रायका के अलावा मंडल महामंत्री सौदान पड़ौदा,सुखपाल पड़ौदा,लक्ष्मण पड़ौदा,भड़सूरी के पूर्व सरपंच बलदेव गुर्जर,उपप्रधान प्रतिनिधि शिवजी गुर्जर,पूर्व सरपंच चेनाराम चौधरी,भागचंद पटेल,नेमीचंद पड़ौदा समेत देवासी समाज बंधु मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here