लेक टुडे न्युज़ नेटवर्क
मंदिर के आगे मुख्य रास्तो पर जल भराव, श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
पुजारी व ग्रामीणों ने पानी निकासी करवाने की प्रशासन से की मांग
पिछले दो दिनों से लगातार चल रही है बारिश
पादूकलां। कस्बे में मेला मैदान के पास बने बस्सी की ढाणी जाने वाला रास्ता भारी बारिश के कारण जमा पानी इस मार्ग पर देवस्थान मार्ग गोगाजी गौशाला श्री श्याम मंदिर, गोगाजी मंदिर, सियाराम धाम आश्रम और शनि महाराज के मंदिर के आगे मुख्य रास्ते पर भारी मात्रा में जलभराव होने के चलते ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को मंदिर में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर के महंत महामंडलेश्वर श्री संत दास जी महाराज ने प्रशासन से जल्द ही जलधारा की समस्या को खत्म करते हुए मंदिर के रास्ते सही करवाने की मांग की है। बाईट सियाराम धाम के मंहत एवं महामंडलेश्वर संत दास जी महाराज