ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत चन्दवाजी पुलिस की कार्रवाई

0
26
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

52 लाख रूपये अन्तर्राष्ट्रीय कीमत की 260 ग्राम स्मैक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर,। ,(आर एन सांवरिया) ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण जिले की चंदवाजी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 52 लाख अंतरराष्ट्रीय कीमत की 260 ग्राम स्मैक जप्त कर आरोपी श्यामलाल नायक पुत्र हरिनारायण (33) निवासी जुगलपुरा थाना चंदवाजी को गिरफ्तार किया है।

उप-महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा ने बताया है कि जिले में शैक्षणिक संस्थानों के आसपास युवा वर्ग में बढ़ते हुए नशे की प्रवृति को देखते हुए अवैध मादक पदार्थ बिकी की रोकथाम तथा अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिय के निर्देशन में ऑपरेशन नॉकआउट अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान की सफलता के लिए वृत्ताधिकारी जमवारामगढ प्रदीप सिंह यादव के सुपरविजन एवं थानाधिकारी चन्दवाजी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य कांस्टेबल रोहिताश को मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति चन्दवाजी से निम्स की तरफ स्मैक लेकर जा रहा है।

सूचना पर टीम तुरन्त मौके पर पहुंची। शिव मंदिर भूरी डूंगरी के पास चंदवाजी की और से आ रहा आरोपी श्याम लाल पुलिस को देख रात के अन्धेरे में छिपने की कोशिश करने लगा। जिसको डिटेन कर तलाशी ली गई। पेन्ट की जेब में प्लास्टिक की थैली से 260 ग्राम स्मैक जब्त की गयी। प्रारम्भिक पूछताछ में उक्त स्मैक अभियुक्त द्वारा निम्स कॉलेज के आस पास फुटकर बिक्री के लिए दीपू नामक व्यक्ति से खरीद कर लाना व दीपू द्वारा उक्त माल की डिलेवरी चन्दवाजी के पास हाईवे पर देना बताया है।

जब्त स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 52 लाख रूपये है। अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ मनोहरपुर भगवान सहाय द्वारा किया जा रहा है । मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले दीपू के सम्बन्ध में अभियुक्त से गहनता से अनुसंधान जारी है।

डीआईजी शर्मा ने बताया कि आगे भी जिले में अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत इसी प्रकार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इससे पहले भी इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने कई नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर अवैध भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, नशीली दवाइयां व अवैध शराब जप्त की गई थी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here