जरूरतमंदों के लिए ओम शांति सेवा संस्थान में भेंट की एंबुलेंस वैन

0
49
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

भीलवाड़ा यूनाइटेड राउंड टेबल 184 एवं भीलवाड़ा यूनाइटेड लेडीज़ सर्कल 96 के संयुक्त तत्वावधान में सराहनीय पहल

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा यूनाइटेड राउंड टेबल 184 एवं भीलवाड़ा यूनाइटेड लेडीज़ सर्कल 96 के संयुक्त तत्वावधान में एक सराहनीय पहल के तहत एंबुलेंस वैन का दान किया गया। यह कार्यक्रम मंगरोप रोड स्थित ओम शांति सेवा संस्थान (ओल्ड ऐज होम), मे आयोजित किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता टीआर मेहुल रारा (चेयरमैन 2024-25) एवं सीआर मोनिका दरक (चेयरपर्सन 2024-25) एवं आदि मेंबर मौजूद थे। इस दान के माध्यम से बुजुर्गों और ज़रूरतमंद रोगियों की आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। यह सामाजिक योगदान समाज के प्रति सेवा और दायित्व की एक प्रेरणादायक मिसाल है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here