लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
रितु मेहरा की रिपोर्ट
जयपुर। राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। राज्य सरकार ने जयपुर सहित चार संभागीय आयुक्तों के तबादले कर दिए। वहीं 53 आईएएस अफसर, 34 आईएफएस, 24 आईपीएस और 113 आरएएस अफसर के भी तबादले किये। राज्य सरकार निर्देशानुसार जयपुर में पूनम को संभागीय बनाया गया है । जयपुर नारकोटिक्स टास्क फोर्स में एसपी लगाया गया है । जयपुर डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा को दौसा का एसपी और शाहिन अली को डीसीपी ट्रैफिक लगाया गया है । एपीपो चल रहे आईपीएस एस परिमल को आईजी कार्मिक, किशन सहाय को आईजी मानवाधिकार, सत्येंद्र सिंह को आईजी सीआईडी सीबी, प्रदीप मोहन को उपनिदेशक आरपीए ,लोकेश सोनवाल को एसपी लगाया गया है। आईएफएससी पवन कुमार उपाध्याय नए प्रधान मुख्य वन संरक्षक, प्रशासन व समन्वय होंगे शरद मेहरा पीसीपीएफ वन्य जीव होगें। इसी तरह आई एस आशुतोष पैणडीकर, भानु प्रकाश अटरू सचिव उच्च तकनीकी शिक्षा, डॉ रवि कुमार , संभागीय आयुक्त बीकानेर, डॉक्टर आर पी मलिक अध्यक्ष राजश्री रीको ,पी रमेश सचिव श्रम, पूनम संभागीय आयुक्त जयपु,र कुमार पाल गौतम सचिव वित्त राजस्व, विश्राम मीणा सचिव संस्कृत शिक्षा, इंद्रजीत सिंह निदेशक स्थानीय निकाय, राजेंद्र सिंह शेखावत संभागीय आयुक्त, कोटा राजेंद्र विजय आयुक्त विभागीय जांच, शक्ति सिंह राठौड़ आयुक्त प्रज्ञा, केवल मनी संभागीय आयोग उदयपुर ,शिवांगी स्वर्णकर एमडी रीको, अनुपमा जोरवाल समग्र शिक्षा, नरेंद्र गुप्ता सदस्य राजस्व मंडल, नामित मेहता कलेक्टर उदयपुर ,अविचल चतुर्वेदी संयुक्त सचिव गृह, टीकमचंद बोहरा एमडी राजफैड , आयुक्त उपनिदेशक इकबाल खान आयुक्त चिकित्सा शिक्षा, जसप्रीत सिंह मूंगा, निदेशक नागरिक सुरक्षा ,नारायण सिंह एमडी जेसीटीसीएल, पूजा कुमार पार्थ आयुक्त श्रम ,मातादीन मीणा निदेशक अल्पसंख्यक मामला ,शरद मेहरा संयुक्त सचिव , जसप्रीत सिंह संधू कलेक्टर भीलवाड़ा ,डॉक्टर गौरव सैनी आयुक्त कौशल रोजगार ,श्वेता चौहान निदेशक स्वच्छ भारत, अवधेश मीणा कलेक्टर सलूंबर ,डॉक्टर शुभ मंगल अतिरिक्त मिश्र निदेशक एनएचएम मोहम्मद जुनेद ,पी निदेशक जल ग्रहण विकास ऋषभ मंडल आयुक्त , गिरधर को जिला परिषद गंगानगर, सिद्धार्थ मालानी स्वामी आयुक्त निगम जोधपुर दक्षिण, गौरव बुडानिया को जिला परिषद सवाई माधोपुर, रिया डाबी को जिला परिषद उदयपुर, रवि कुमार का जिला परिषद बाड़मेर, प्रतीक चंद्रशेखर आयुक्त , शालू के गौरव रविंदर को जिला परिषद अलवर लगाया गया है। 24 आईपीएस अफसर के भी तबादले किए गए। इसी तरह 113 लिए आरएएस अफसरों के भी तबादले किए गए हैं ।