
डीग। (मुकेश सैनी ब्यूरो चीफ)डीग जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज के निर्देश पर तहसीलदार जुगिता मीणा ने डीग चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण । डीग चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर भारी गंदगी जगह-जगह मिले कूड़े से भरे मिले कूड़ेदान।
तहसीलदार मीणा ने पुरुष व महिला वार्ड, मेडिकल ओपीडी, प्रयोगशाला, एक्स-रे रूम का किया निरीक्षण ।

महिला वार्ड में तहसीलदार ने मरीजों से दवाई व व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी । दवाई काउंटर पर पेशेंटो को दवाई न मिलने पर तहसीलदार ने जताई नाराजगी ।
तहसीलदार जुगिता मीणा ने दी जानकारी ।
जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद तहसीलदार योगिता मीणा ने बताया कि यहां कई तरह की अनियमितताएं पाई गई है । चिकित्सालय में ठेकेदार द्वारा पांच सफाई कर्मी लगाए गए हैं सफाई कर्मी ।सफाई कर्मियों के मनमुटाव के चलते लगातार नहीं हो पा रही है सफाई ।
चिकित्सालय के ब्लड बैंक रूम के सामने वाहन ना खडा करने के दिये निर्देश
तहसीलदार ने चिकित्सा अधिकारी डॉ.जितेंद्र सिंह वह सफाई ठेकेदार को दिए निर्देश। चिकित्सालय में सफाई में पाई गई लेकिन अनियमितताओं की रिपोर्ट कलेक्टर को जाएगी सौंपी ।