Home rajasthan हिंदुस्तान जिंक में श्रमिक की मौत, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को...

हिंदुस्तान जिंक में श्रमिक की मौत, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दिया धरना

0

राजसमंद । हिंदुस्तान जिंक के प्लांट में बीएसएफ में बीती रात नौकरी करने गए श्रमिक की मृत्यु होने पर परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जिन प्लांट के बाहर धरना प्रदर्शन कर 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि भोपाल सागर का खेड़ा निवासी मजदूर प्रभुलाल पुत्र रामलाल उम्र 30 साल राजसमंद जिले के रेलमगरा तहसील में दरीबा में वेदांता ग्रुप के हिंदुस्तान जिंक प्लांट में काम करने गया था जहां पर जहरीली गैस का रिसाव होने से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक की मौत की खबर के बाद भूपालसागर क्षेत्र से सैंकड़ो की तादाद में ग्रामीणों के साथ प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, फलासिया सरपंच भगवान लाल जाट, उपप्रधान प्रतिनिधी देशराज गुजर पहुँचे मोके पर। ज़िंक प्रबंधन से युवक के परिजनों से भरण पोषण के लिए 50 लाख रुपये देने की रखि मांग। ज़िंक प्रबधन ने 5 लाख रुपये देने की कहि बात। इस बात को लेकर ग्रामीणों सहित प्रधान अड़े हुए है 50 लाख देने की मांग पर अड़े हुए है । रेलमगरा पुलिस मौके पर पहुँच गई है। पुलिस ने शांति बनाये रखने की किअपिल की है । जो के परिजनों और प्रधान ने युवक की मौत का कारण प्लांट में जहरीली गैस के रिसाव को बताया है। वही जिंक प्रबंधन ने इस आरोप को गलत बताते हुए क्या है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जाए, जो भी होगा उसमें उससे साफ हो जाएगा कि हादसा किस कारण से हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version