जयपुर। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया पूजन
जयपुर। ठिकाना मंदिर गोविंददेवजी द्वारा हर वर्ष हरियाली अमावस्या को सामूहिक पार्थिव पूजन किया जाता रहा है।
जिसमें करीब 400 से 500 परिवार हिस्सा लेते थे। अबकी बार कोरोना के कारण कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने विश्वजन कल्याण के लिए पार्थिव पूजन और अभिषेक किया।
मानस गोस्वामी ने बताया की डॉ.प्रशांत शर्मा द्वारा 5 अगस्त से द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा मंदिर में गोविंददेवजी को सुनाई जा रही थी, उसका भी आज समापन किया गया।