
गंगापुर सिटी । ( अमिता मीना-ब्यूरो चीफ)
विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी मेंनव निर्वाचित सांसद हरीश चन्द्र मीणा ने विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी में धन्यवाद यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत मिर्जापुर में दलित समाज की जमीन विवाद एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने एवं बड़ी ऊदेई चौराहे के पास स्थित अंबेडकर भवन से बाबा साहब की प्रतिमा चोरी होने के प्रकरण समस्या के लिए जिला कलेक्टर से मुलाकात के बाद टोकसी, विनेगा, छान, जीवली, सेवा, श्यारौली, वजीरपुर, बडौली, बड़ौदा सहित दर्जनों गावों में जनसंपर्क कर आभार प्रकट किया। सभी गावों में जनसमूह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि हार जीत चुनाव का हिस्सा है हमें हमारा भाईचारा और सामाजिक सौहार्द कायम रखना है, बच्चों को अच्छी शिक्षा संस्कार देने पर जोर दिया। सांसद ने धन्यवाद यात्रा के दौरान किसी भी गांव में साफा बंधवाने की फिजूल खर्ची पर रोक लगाते हुए सिर्फ माला पहनकर और तोलिया ओढ़ कर स्वागत सत्कार स्वीकार किया जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना।इस दौरान प्रमुख रूप से सवाई माधोपुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबह सिंह सैमाड़ा, गंगापुर सिटी ट्रक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष मानसिंह मीणा, जिला महासचिव विनोद मुराड़ा, उमरी सरपंच शिवजी भोला,नरेन्द्र झार्रा, गोविन्द , जोन सिंह, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी गुट्टी लाल मीणा सेवा पिंटू बडौली, राकेश छान, बिंजारी सरपंच दिनेश मीणा सहित प्रमुख कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी साथ रहे।