Home rajasthan श्री विधाणी परिक्रमा में उमड़े श्रद्धालु , पंगत प्रसादी का भी लिया...

श्री विधाणी परिक्रमा में उमड़े श्रद्धालु , पंगत प्रसादी का भी लिया आनंद

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क।

जयपुर। श्री गोपाल सागर आश्रम में वार्षिक छह दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन श्री विधानी परिक्रमा महोत्सव में देश- प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। विधानी परिक्रमा महोत्सव के तहत आज दिन में आसपास के कई इलाकों से श्रद्धालु पैदल परिक्रमा लेकर आश्रम पहुंचे।

आश्रम पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल के दर्शन किए और श्री श्री 108 मिथिला शरण बिहारी जी महाराज का आशीर्वाद लिया इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जगदीश महाराज के दरबार पहुंचे। यहां सभी ने पूजा अर्चना की और आश्रम की और से निकाली जाने वाली शोभायात्रा में शामिल हुए ।

कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए सरजू महाराज ने बताया कि विधानी आश्रम के लिए परिक्रमा गोनेर जगदीश जी महाराज के मंदिर से विधानी आश्रम के लिए श्री श्री 108 मिथिला बिहारी शरण जी महाराज के साणंद में रवाना हुई परिक्रमा में लक्ष्मी जी महाराज गुरु माता सहित बड़ी संख्या में साधु संत भी मौजूद रहे । गुरु मिथिला बिहारी शरण जी महाराज ,लक्ष्मी निधि जी महाराज, गुरु माता और अन्य श्रद्धालुओं ने गोनेर जगदीश जी महाराज के दर्शन किए।

https://loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/10/20241004_191241.mp4

जगदीश मंदिर से यहां से शोभा यात्रा बैंड बाजों की मधुर धुनों के साथ आश्रम के लिए रवाना हुई। इस दौरान परिक्रमा का विधानी आश्रम तक जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा का स्वागत किया । कई स्थानों पर आइसक्रीम, फल आदि का प्रसाद नेतृत्व किया गया । श्री राम और राम दरबार के बाल स्वरूप की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही ।लोगों ने दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। जगह-जगह प्रसाद वितरित किया गया। गया इस दौरान खासतौर में महिलाओं और बच्चों ने वचनों पर नाच गाकर आनंद लिया आश्रम पहुंचने पर बाल स्वरूप की आरती की गई ।आरती में जयपुर के पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा सहित कई स्थानीय नेता , जल प्रतिनिधि जी प्रशासन अधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे सभी ने बाल स्वरूप की आरती के बाद महाराज मिथिला बिहारी शरण जी महाराज का आशीर्वाद लिया और हजारों की संख्या में पंकज प्रक्षाधिक आरंभ उठाया । सरजू महाराज ने बताया कि परिक्रमा महोत्सव में भाग लेने के लिए अयोध्या से भी देर रात तक संतों महंतों और साधु बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version