Home rajasthan वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी,सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने दिखाए रचनात्मकता और नवाचार

वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी,सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने दिखाए रचनात्मकता और नवाचार

0

लोकटुडे न्यूज़ नेटवर्क

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बापू नगर बालिका विद्यालय की प्रदर्शनी का अवलोकन किया

“छात्राओं की रचनात्मकता को जिला कलक्टर ने सराहा“

भीलवाड़ा, 01 अक्टूबर। विनोद सेन जिला कलक्टर नमित मेहता ने पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बापूनगर में आयोजित वेस्ट टू बेस्ट थीम पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में छात्राओं ने वेस्ट कचरे और घर में अनुपयोगी पड़ी सामग्री से बनाए गए अनोखे और उपयोगी उत्पादों को प्रदर्शित किया, जो पर्यावरण संरक्षण और स्थायी विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

रचनात्मक उत्पादों का प्रदर्शन, छात्राओं को किया पुरस्कृत

प्रदर्शनी में छात्राओं ने विभिन्न अनोखे और रचनात्मक उत्पादों का निर्माण किया, जिनमें पत्थर, प्लास्टिक के चम्मच, कार्डबोर्ड, पीपल के सूखे पत्ते, और थर्मोकोल का उपयोग किया गया। इसके अलावा, छात्राओं ने नारियल के खोल से डांसिंग डॉल, सूतली आर्ट, बचे हुए कपड़े से फूल, हैंडमेड ज्वेलरी, और दीपक से एंटीक पीस जैसी सुंदर वस्तुओं का निर्माण किया। बचे हुए कपड़े से बनाई गई ज्वैलरी, वॉटर प्यूरीफिकेशन सिस्टम, सौर परिवार, डेम, विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल, गणित के मॉडल, स्टोन आर्ट, कांच की बोतलों से बने वास, पुराने कपड़ों से बने उत्पाद, कार्डबोर्ड से चिड़िया घर, बची हुई प्लास्टिक पाईप से टेबल निर्माण समेत अन्य अनोखे उत्पादों को प्रदर्शित किया। इस प्रदर्शनी में छात्राओं की रचनात्मकता और नवाचार की भावना को दर्शाया गया। सभी छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया गया।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

जिला कलक्टर ने प्रत्येक उत्पाद को देखा, छात्राओं से संवाद किया। छात्राओं की रचनात्मक भावनाओं की सराहना की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version