लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
करौली ,लांगरा। नवीन शर्मा लांगरा पुलिस थाना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए रात्रि मे किसानों के इंजन चोरी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश,
गैंग के दो सदस्यों को खेती मे चोरी करते दबोचा,
आरोपी आशाराम मीना और लवकुश मीना गुरदह गांव के है निवासी,
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपियों को नामतेकापुरा पानी की टंकी के पास से घेराबंदी कर दबोचा,
आरोपी लवकुश मीना दिन के समय किसानों के खेतों पर रखे सामानों की करता था रैंकी,
साथ ही आरोपी रात्रि को चोरी वाली जगह पर खडे होकर देखरेख कर चोरों का करता सहयोग,
पुलिस ने आरोपियों से चोरी के सामान को दोहन करने के काम आने वाले वाहन थ्री व्हीलर टेंपो को किया जप्त,
रैंकी करने के काम मे आने वाली मोटरबाइक को किया जप्त,
आरोपियों से चोरी का सामान बरामद करने के प्रयास में जुटी पुलिस,
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर थानाधिकारी वासुदेव प्रसाद ने की कार्रवाई।