आरएएस नरेंद्र मीणा ,आरपीएस नारायण तिवारी, राजू लाल मीणा निलंबित
जयपुर । रीट परीक्षा के दौरान प्रदेश पर में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर पाई गई गड़बड़ियों और अव्यवस्थाओं के चलते राजस्थान सरकार के निर्देश पर परीक्षा के दौरान अवैधानिक संदिग्ध गतिविधियों में सम्मिलित कर्मचारियों व अधिकारियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। सरकार के निर्देश पर एक आरएएस, 2 आरपीएस ,शिक्षा विभाग के 13 शिक्षक और कर्मचारियों को निलंबित किया गया है । सरकार के निर्देश पर सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा ,सवाई माधोपुर अधिकारी नारायण तिवारी ,सवाई माधोपुर के उप अधीक्षक राजू लाल मीणा को विभागीय जांच कार्यवाही का प्रकरण लंबित रखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
शिक्षा विभाग के 13 शिक्षक व कर्मचारी निलंबित
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि परीक्षा 2021 के दौरान अनुचित कार्य करने पर 13 शिक्षकों और कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। स्वामी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बख्शी सिरोही के कनिष्ठ सहायक मनोहर, आरजे महादनी , पूर्ण जसवंतपुरा जालौर में कार्यरत इतिहास व्याख्याता मनोहर लाल , अलीबाग चितलवाना ,जिला जालौर के अध्यापक लेवल 2 सुरेश कुमार विश्नोई , जालौर के ही कालेटी भीनमाल के अध्यापक प्रकाश चौधरी , बाड़मेर जिले की सरकारी स्कूल रामदेरिया के कुंदा गड्ढा के अध्यापक रमेश कुमार , नागौर राज को की ढाणी ढिंगसरा के अध्यापक रामनिवास बसवाना, ढिंगसरा टू के अध्यापक समन राम को निलंबित किया गया है । डूंगरपुर जिले की कदवाल के अध्यापक भंवरलाल कड़वासरा, डूंगरपुर के जादेला गलियाकोट के शारीरिक शिक्षक हरिचंद पाटीदार , राजसमंद राजसमंद शैली के अध्यापक मांगीलाल दर्जी ,राजसमंद के जोधा की ढाणी हाडेचा, सांचौर के अध्यापक सरवन कुमार, भरतपुर के गोलपुरा देहर के अध्यापक लक्ष्मण सिंह और बूंदी जिले के मारू खेड़ा, जालौर के अध्यापक श्रवण कुमार को निलंबित किया गया है।
रीट परीक्षा 2021 के दौरान के दौरान अनुचित कार्य करने पर सवाई माधोपुर के हेड कांस्टेबल युद्धवीर सिंह और सवाई माधोपुर के ही कांस्टेबल देवेंद्र सिंह गुर्जर को पुलिस सिरोही के पुलिस कांस्टेबल सताना राम को निलंबित कर दिया गया है इसके साथ ही मुख्यमंत्री के आदेशों को ध्यान में रखते हुए इन दोषियों को बर्खास्त करने की कार्यवाही जल्द की जाएगी।