लक टुडे न्यूज नेटवर्क
पादूकलां,नागौर । (राकेश शर्मा) कस्बे के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मामला महाराष्ट्र के नासिक से जुड़ा है जहां पर रामगिरी महाराज द्वारा पैगंबर साहब को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी का विरोध ।मुस्लिम समाज के लोगों में देखने को मिल रहा है आक्रोश।इसी को लेकर आज मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा उपखंड अधिकारी सुरेश के एम एवं डेगाना पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल साहरण, पादूकलां थानाधिकारी सुनील चौधरी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें राम गिरि महाराज के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति किसी भी धर्म के लोगों द्वारा नहीं की जाए जो किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए इनको पाबंद करने और कानून के मुताबिक कार्रवाई करने की मांग राष्ट्रपति से की है। वहीं ज्ञापन देने आए लोगों में मौजूद मौजीज और वृद्ध लोगों द्वारा कहा गया की कुछ लोगों द्वारा शांति और सौहार्द को बिगड़ने की लगातार साजिश की जा रही हैं, जो कि किसी भी मजहब के लिए बर्दाश्त करने लायक नहीं है,इसी बात को ध्यान में रखते हुए कठोर कानून बनाया जाए ताकि किसी भी धर्म से जुड़े लोग इस शांति को खत्म करने की हिम्मत ना कर सके। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाकर कार्यवाही करने और सजा का प्रावधान किया जाना जरूरी है। देश में अमन शांति सद्भाव और भाईचारा बना रहे