
डीडवाना – कुचामन, नावां सिटी । ( मनीष पारीक सीनियर रिपोर्टर) डीडवाना जिले के लूणवा ग्राम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज देश के प्रधानमंत्री के 8 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए किए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के तहत राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने प्रकृति सारथी फाउंडेशन के तत्वाधान में पौधारोपण कर विद्यालय के विद्यार्थियों को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम को मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर शुरू किया गया। विधालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। लूणवा के राजकीय विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत मारोठ मण्डल अध्यक्ष चुन्नीलाल माली व जिला उपाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने देश को हरा भरा बनाने व ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आव्हान करते हुए पौधे लगाकर उनकी देखभाल जिम्मेदारी से करने की नसीहत दी।

मंत्री चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के लिए सभी को पौधे लगाने है और पौधे लगाकर हमे उनकी देखभाल भी स्वयं को करनी है। मंत्री चौधरी ने विधालय के विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी, सरपंचगण सहित विद्यालय के अधयापक मोजूद रहे।