Home politics राजस्थान में ढाई -ढाई साल मुख्यमंत्री बनने का कोई फ़ार्मूला कभी...

राजस्थान में ढाई -ढाई साल मुख्यमंत्री बनने का कोई फ़ार्मूला कभी तय नहीं हुआ- धारीवाल

0

जयपुर। राजस्थान में ढाई- ढाई साल मुख्यमंत्री का बनाने को लेकर चर्चा गर्म है और कहा जा रहा है ढाई साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शासन कर लिया, अब ढाई साल तक सचिन पायलट को बतौर मुख्यमंत्री काम करने का काम करने का अवसर मिलेगा। सत्ता के गलियारों में ये बात बड़े जोर शोर से की जा रही है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को भी इसीलिए दिल्ली तलब किया गया है।

लेकिन राजस्थान के यूडीएच मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल का कहना है कि राजस्थान में किसी भी तरह का इस तरह का कोई फार्मूला तय नहीं हुआ । उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। कांग्रेसी भी किसी भी तरह से बदलाव के पक्ष में नहीं है। सरकार तो बहुत अच्छा काम कर रही है। पूरी कांग्रेस गहलोत के साथ खड़ी है । पहले का समय निकल चुका है। अब गहलोत ही कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे हैं । शांति धारीवाल ने शुक्रवार को यह बात फिर दोहराई। जब धारीवाल पूछा गया कि पार्टी आलाकमान सचिन पायलट से ढाई साल का मुख्यमंत्री बनाने का वादा कर चुकी है। तो इस पर धारीवाल ने कहा कि हमारे सामने तो कोई वादा नहीं किया गया। आपके सामने किया हो हमें जानकारी नहीं है। कभी भी इस तरह के वादे राजनीति में नहीं किए जाते। उन्होंने कहा कि ना ही मैंने कभी ऐसा सुना की ढाई साल सरकरा चलाने का कोई वादा हुआ है। अब किस बात का बदलाव होगा समझ से परे है। मौजूदा सरकार अच्छा काम कर रही है। मौजूदा सरकार ही कांग्रेस का असली चेहरा है। दिक्कत कहां आ रही है। जब उनसे कहा कि गया कि पायलट गुट को अभी सरकार का चेहरा बदलने की उम्मीद है तो इस पर धारीवाल बोले सरकार का वर्तमान नेतृत्व अशोक गहलोत ही कर रहे हैं। राजनीति में वैसे भी कभी इस तरह का कोई वादा नहीं किया जाता है। क्योंकि ये लोकतंत्र है यहां पर सत्ता पर पहले से कोई नाम नहीं लिखा जाता है। लोकतंत्र में इस तरह से कोई वादा नहीं किया जाता।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version