राजपत्रित अधिकारियों ने सोनिया गांधी के नाम दिल्ली में सौपा ज्ञापन

0
- Advertisement -

एआइसीसी में सोनिया गांधी व राज्यसभा सांसदों से की पुरानी पेंशन योजना की मांग

प्रदेश अध्यक्ष डॉ रणजीत मीणा ने AICC में ज्ञापन दिया

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के कांग्रेस घोषणा पत्र में ओल्ड पेंशन स्कीम को टॉप पांच घोषणाओं में शामिल कराने के लिए ज्ञापन दिया। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजस्थान के कॉंग्रेस से राज्यसभा सांसद डॉ मनमोहन सिंह, के सी वेणुगोपाल व नीरज डांगी के नाम वेणुगोपाल के कार्यालय में ज्ञापन दिया। राजस्थान राजपत्रितअधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत मीणा ने बताया कि 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर नई पेंशन योजना का प्रावधान है। राजस्थान में लगभग 5 लाख नई पेंशन योजना वाले कर्मचारी हैं।

नई पेंशन योजना को कर्मचारी स्वीकार नहीं कर रहे हैं क्योंकि इस योजना से कर्मचारियों को अपने बुढ़ापे का डर सता रहा है। नई पेंशन योजना में कर्मचारियों के लिए कई वित्तीय घाटे हैं। सरकार द्वारा कर्मचारियों की कटौती से आने वाले पैसों को शेयर मार्केट में लगा दिया जाता है जब कर्मचारी सेवानिवृत्त होता है उस समय कर्मचारी को वित्तीय घाटा होने का डर रहता है। राजस्थान राजपत्रित अधिकारी संघ कॉंग्रेस पार्टी से उम्मीद करता है कि वे कर्मचारियों के भविष्य को ध्यान में रखेंगे और जब भी लोकसभा चुनाव 2024 के मैनिफेस्टो में पुरानी पेंशन को लागू करेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here