Home rajasthan रणथंभौर नेशनल पार्क आज से पर्यटकों के लिए गुलजार

रणथंभौर नेशनल पार्क आज से पर्यटकों के लिए गुलजार

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सवाई माधोपुर।( राकेश अग्रवाल) बरसात के 3 महीने बाद आज से रणथंबोर नेशनल पार्क में पर्यटकों के लिए सफारी को फिर से खोल दिया गया है हर साल मानसून सत्र में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 3 माह के लिए रणथंभौर नेशनल पार्क में सभी गतिविधियों बंद रहती है इसके पीछे दो कारण माने जाते हैं एक तो यह सीजन बरसात के कारण कही टूट जाता है दूसरा यह जंगली जानवरों के मीटिंग का समय भी होता है इसलिए इन तीन महीना में नेशनल पार्क में सभी तरह की गतिविधियों को बंद कर दिया जाता है आज गणेश धाम मुख्य गेट पर पर्यटनों का माला पहनकर तिलक लगाकर स्वागत किया गया उसके बाद पर्यटक जंगल सफारी के लिए निकले आपको बता दें कि रणथंबोर में जंगल सफारी चालू होने से स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी मिलता है होटल इंडस्ट्री हो या दूसरे वेबसाइट सभी को रोजगार के साधन उपलब्ध होता है।



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version