
मकराना अब्दुल सलाम सीनियर रिपोर्टर- मोहर्रम के पर्व को लेकर मकराना पुलिस थाना परिसर में थानाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। थानाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि त्योहार मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ मनाए। आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार से किसी भी धर्म जाति समुदाय की भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए। सभी आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से ही संपन्न हो। कोई भी अशांति फैलाने की कोशिश करता हैं तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। तहसीलदार यादवेंद्र यादव ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को जुलूस के दौरान आवारा पशुओं का ध्यान रखने और जुलूस मार्ग पर आवारा पशु प्रवेश नहीं करें, इसका ख्याल रखने के निर्देश दिए। डिस्कॉम अधिकारियों को बिजली की व्यवस्था रखने और जुलूस मार्ग में बिजली के ढीले और लटकते तारों को ठीक करने के निर्देश दिए। बैठक में मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष अनवर अहमद रांदड़, अंजुमन सदर हाजी नवाब अली रांदड़, डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता मोहम्मद इसरार, नगर परिषद से कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद असफाक गैसावत, मोहन सिंह चौहान, लियाकत अली भाटी आदि मौजूद थे।