

जयपुर। विशेष संवाददाता लक टुडे मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के नेतृत्व में बनी सरकार का पहला पूर्ण बजट वर्ष 2024-25 को राज्य कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बतौर वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट को अंतिम रूप दिए जाने के पश्चात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोरा एवं अन्य अधिकारियों के साथ मैं मुलाकात की। यह भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बने भाजपा सरकार का पूर्ण कालिक बजट होगा जिससे प्रदेश की जनता को बहुत उम्मीदें हैं वहीं मुख्यमंत्री भी बार-बार इस बात का संकेत दे रहे हैं कि बजट बहुत ही शानदार होगा इस बजट में जहां युवाओं के लिए 70000 नौकरियों का प्रावधान होने की उम्मीद है वही वहीं किसानों महिलाओं के लिए भी घोषणाएं हो सकती है साथी छोटे मजले उद्योग और विदेशी निवेश बढ़ाने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने स्कूली शिक्षा और मेडिकल को प्रोत्साहन देने के लिए भी घोषणाएं होने की उम्मीद की जा रही है।