Home rajasthan महात्मा गांधी स्कूल सिकंदरा में पौधरोपण

महात्मा गांधी स्कूल सिकंदरा में पौधरोपण

0

एक पेड़ दस पुत्र के समान है – एसीबीईओ लक्ष्मण सिंह

प्रकृति का संतुलन बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है – प्रिंसिपल मुकेश कुमार शर्मा

मां के नाम लगाए पौधे की करें उचित देखभाल – रामवतार गुर्जर

दौसा ,सिकंदरा। (रामवीर गुर्जर संवाददाता ) मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के अन्तर्गत बुधवार को हरियाली तीज पर दौसा जिले के सिकंदरा कस्बे में स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां एक पेड़ मां नाम अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत विद्यालय परिसर में शिक्षक व बच्चों ने जगह जगह पौधे लगाए। उन्होंने विद्यालय परिसर व अन्य उचित स्थान पर गड्ढे खोदते हुए तरह तरह के पौधे लगाए, उनमें पानी डाला और पेड़ होने तक उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया और बच्चों को दिलाया।
कार्यक्रम में बोलते हुए विधान सभा संयोजक रामवतार गुर्जर ने कहा कि जैसे माँ ने आपको पाला है, वैसे ही हमें अपनी माँ के नाम पेड़ का भी पालन पोषण कर प्रकृति का कर्ज उतारना है। उन्होंने कहा कि बिना पेड़ पौधों के इस धरती पर मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। पौधरोपण एक अभियान बनकर नहीं रहना चाहिए, बल्कि हमारा नैतिक दायित्व है कर्तव्य है ऐसा मानना चाहिए। तभी प्रकृति को हरी भरी बना सकते हैं और अपनी आगे आने वाली पीढ़ी के लिए एक सुखद भविष्य का सपना देख सकते हैं प्रिंसिपल मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि पेड़ ही मानव जीवन का आधार है और इसके बिना जीवन संभव नहीं है।

इसी क्रम में एसीबीईओ लक्ष्मण सिंह ने बच्चों को पेड़ो के महत्व व इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और अपने नेतृत्व में पौधरोपण करवाया। उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगवाए और उनकी कैसे देखभाल करनी होगी, इसके बारे में समझाया। इस दौरान चुन्ना का पुरा ग्रामीणों ने भी विद्यालय आकर बच्चों के साथ पौधरोपण किया और अपनी भागीदारी निभाई। प्रिंसिपल शर्मा ने सभी छात्र एवं छत्राओ को पेड़ वितरित किए
इस दौरान विद्यालय स्टाफ व बच्चो सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version