डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में पुनाली गांव में बस स्टैंड पर लगी हुई भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित कर गांव का माहौल खराब करने के प्रयास में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मूर्ति तोड़ने के आरोपी स्थानीय निवासी शंकर प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया है । इससे पूर्व जैसे लोगों को भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित होने की सूचना मिलने पर ब्राह्मण समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की । पुलिस ने जब बस स्टैंड पर लगे लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो उसमें पुनाली निवासी शंकर प्रजापत को भगवान परशुराम की मूर्ति को तोड़ता हुआ नजर आया । जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि प्रजापत ने इलाके में तनाव के उद्देश्य से इस वारदात को अंजाम दिया था। इस पूरे मामले को लेकर विनोद जोशी के नेतृत्व में आंदोलन किया गया था।
- Advertisement -
- Advertisement -