Home crime बोलेरो गाड़ी लूट एवं फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बोलेरो गाड़ी लूट एवं फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

0

खेड़ली, अलवर

आरोपी पर 2 हजार का इनाम घोषित,
हत्या के मामले में पूर्व मे जा चुका है
जेल

डराने के लिए किया फायरदो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार

लोग टुडे न्यूज नेटवर्क
खेड़ली कठूमर सर्किल सीओ जोगेन्दर सिंह राजावत ने लूट और फायरिंग मामले में 2 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। कठूमर सर्किल सीओ जोगेन्दर सिंह राजावत ने बताया कि खेड़ली कस्बा निवासी एक युवक द्वारा किराए की बोलेरो गाड़ी ले जाकर ड्राइवर के साथ मारपीट का गाड़ी को लूट लिया गया। मामले में पीड़ित द्वारा रिवाल्वर दिखाकर धमकाने और जाति सूचक शब्दों से आहत करने का मामला दर्ज कराया गया था गांव खेरली रेल निवासी देवेंद्र कोली ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की कस्बा निवासी रिंकू पुत्र बंटी शर्मा 30 मई को दोपहर एक बजे उसकी बोलोरो गाड़ी को बीमार रिश्तेदार से अलवर में मिलने का हवाला देकर पालिका कार्यालय के पास से किराए पर ली। रिंकू के साथ दो अन्य व्यक्ति भी साथ बैठ गए। रास्ते में साथ बैठे एक व्यक्ति ने गाड़ी चलाने को ले ली और ड्राइवर को पीछे बैठा दिया। गाड़ी को लक्ष्मणगढ़ होते हुए अलवर ले गए और वहां कई जगह गए। जिसके बाद जहां बखतल की चौकी पर मिले अन्य दो व्यक्तियों से एक बैग लिया। वापिस खेड़ली आते समय रात्रि करीब दो बजे गांव खेड़ामैदा के पास गाड़ी रोककर ड्राइवर को उतारा और उसके साथ मारपीट की। रिंकू ने बैग एक पिस्टल निकाल कर ड्राइवर की कनपटी पर लगा दी। ड्राइवर ने जैसे ही कनपटी से पिस्टल हटाई, वैसे ही फायर हो गया। ड्राइवर ने भागकर पास मौजूद जाटव बस्ती के एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई। ड्राइविंग बताया कि रास्ते में उसके साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्द कहे गए तथा उसके मोबाइल को जबरन छीन लिया था। पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कई टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की । जिससे पुलिस ने पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
लूट एवं फायरिंग मामले का मुख्य आरोपी पवन यादव को गिरफ्तार किया है।

Previous articleश्रद्धालुओं की भावनाएं हुई आहत
Next articleभरभरा कर गिरा स्कूल का बरामदा बड़ा हादसा टला
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version