नावा सिटी। (मनीष पारीक वरिष्ठ संवाददाता) चौसला ग्राम में बिजली की अघोषित कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया मेघा हाइवे जाम। लगातार ग्रामीण क्षेत्रो में हो रही अघोषित बिजली कटौती बनी परेशानी का सबब। नावां पुलिस पहुची मोके पर की जा रही ग्रामीणो से समझाइस लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं। ग्रामीणों ने रात 9:45 बजे जयपुर नागौर हाईवे को जाम कर दिया भाटीपुरा मार्ग इसके कारण अवरुद्ध हो गया दोनों तरफ वहां की लंबाई खड़ी हो गई है पुलिस लोगों को समझा इसकी कोशिश कर रही है जिससे ग्रामीणों को समझा बूझकर रास्ता खुलवाया जा सके और यातायात दुरुस्त करवाया जा सके