एसडीआरएफ की टीम ने शवों को निकाला बाहर
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर, भरतपुर ।(आर एन सांवरिया ) एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने रविवार को भरतपुर जिले में थाना सदर बयाना के अन्तर्गत ग्राम श्रीनगर की रपट से बाणगंगा नदी में डूबे 07 युवकों के शवों को बरामद कर लिया है। सभी मृतक यूको जिनकी उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है।
बयाना के ग्राम श्रीनगर की रपट से बाणगंगा नदी में 07 युवक डूबे
एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिसोदिया ने बताया कि रविवार को दोपहर 12ः15 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम जिला भरतपुर से पुलिस थाना सदर बयाना के अन्तर्गत ग्राम श्रीनगर की रपट से बाणगंगा नदी में 07 युवकों के डूबने की सूचना मिलने पर मानसून सत्र 2024 में आपदा राहत एवं बचाव हेतु एसडीआरएफ सी कम्पनी भरतपुर की रिजर्व पुलिस लाईन भरतपुर में तैनात रेस्क्यू टीम सी-09 के प्रभारी हैड कांस्टेबल केशव सिंह को अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिए गये।
रेस्क्यू टीम चलाया लंबा सर्च अभियान
रेस्क्यू टीम प्रभारी मय 11 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ दोपहर 02ः40 बजे घटनास्थल पर पहुँचे। टीम कमाण्डर ने स्थिति का जायजा लिया तो पाया कि दोपहर के समय ग्राम श्रीनगर के समीप बाणगंगा नदी में स्नान करने के दौरान सात युवक डूब गये थे। युवकों के शवों की तलाश हेतु स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है, किन्तु अभी तक सफलता प्राप्त नहीं हुई है।
रेस्क्यू टीम के जवानों की भूमिका रही सराहनीय
टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों रवीन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, श्याम सिंह, मनोज, सन्तोष कुमार, महिपाल सिंह, महिला कांस्टेबल अर्चना, संजू व जजवीरी ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। टीम के जवानों ने नदी में गोता लगाकर बांस, लाईफ बॉट तथा लाईफ जैकेट की सहायता से जिक जैक तथा लाईन सर्च तकनीक से गहन सर्च किया। अथक परिश्रम तथा कड़ी मेहनत से टीम के जवानों ने एक के बाद एक युवकों के शवों को बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।
रेस्क्यू किये गये मृतकों के नाम
पवन पुत्र उदयसिंह उम्र 20 वर्ष, गौरव पुत्र तनसिंह उम्र 19 वर्ष, गौरव पुत्र प्रकाश उम्र 18 वर्ष, भूपेन्द्र पुत्र दशरथ सिंह उम्र 18 वर्ष, सान्तनु पुत्र खेमसिंह उम्र 18 वर्ष, लक्की पुत्र प्रीतम सिंह उम्र 20 वर्ष तथा पवन पुत्र सुगन सिंह उम्र 22 वर्ष, सभी निवासी ग्राम श्रीनगर पुलिस थाना सदर बयाना जिला भरतपुर।
सात युवकों की मौत से गांव में पसरा मातम
बयाना के श्रीनगर गांव में एक साथ एक ही गांव के सात युवकों की मौत होने से पूरे गांव में मातम पसर गया। चीख पुकार से पूरे गांव में हाहाकार मच गया पूरे गांव में लोगों के चूल्हे नहीं जेल।