
कुचामन सिटी। ( विमल पारीक सीनियर रिपोर्टर ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा नवगठित कुचामनसिटी जिले के निरस्त करने के संभावित आदेश के बाद से ही स्थानीय पूर्व विधायक व कांग्रेस सरकार में उपमुख्य सचेतक रहे महेन्द्र चौधरी सीएम भजनलाल व भाजपा सरकार पर हमलावर है। मंगलवार को महेन्द्र चौधरी ने सीएम को एक पत्र लिखकर बताया कि विभिन्न न्यूज एजेंसी, समाचार पत्रों और शासन की कार्य शैली और आमजन से यह विदित हुआ है कि पूर्ववर्ती सरकार में नवगठित जिला कुचामन से जिले का दर्जा छीना जा रहा है और वर्तमान सरकार द्वारा रिव्यू कमेटी गठित कर दी गई है। कुचामन व नावां की जनता की वर्षों की मेहनत और संघर्ष को देखते हुए गत सरकार ने कुचामन को जिला घोषित किया था। मैं आपसे निवेदन कर दूं कि कुचामन जिले के रूप में सारी योग्यताएं पूरी करता है।
चौधरी आगे लिखते हैं कि कुचामनसिटी राजस्थान की एक ऐतिहासिक नगरी है। पर्यटन और शिक्षा की दृष्टि से भी राजस्थान में कुचामन की एक अलग पहचान है। भौगोलिक दृष्टि से भी कुचामन जिला बने रहने के अनुकूल है और जिला मुख्यालय नागौर से कुचामन की दूरी 100 किलोमीटर से भी अधिक है। पूर्व में कुचामन नावां की जनता को जिला स्तरीय सभी कामों के लिए नागौर जाना पड़ता था। जनता की समस्या का समाधान करते हुए पूर्ववर्ती सरकार ने लगभग सभी जिला स्तरीय कार्यालय कुचामन में खोले। इन सब बातों को देखते हुए कुचामन सिटी को जिला बरकरा रखा जाए इसके जिले का दर्जा नहीं छीन जाए जिले की जनता आपकी आभारी रहेगी