धौलपुर( मुनेश धाकरे) धौलपुर पुलिस ने कंचनपुर थाना इलाके के देवगढ़ गांव के पास पार्वती बासनी नदी के बीहड़ों में 21 दिसंबर 2022 को हुई चामण माता के पुजारी की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी साधु को उत्तर प्रदेश के मथुरा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए साधु से मृतक पुजारी का पूर्व में विवाद था जिसके चलते उसने अपने साथी साथ साधुओं के साथ मिलकर धारदार हथियार से हत्या कर दी और डेड बॉडी के 5 टुकड़े कर दिए। जिन्हें प्लास्टिक के कट्टे में डालकर बामनी नदी के किनारे बीहड में फेंक दिया। मृतक पुजारी का अभी तक पुलिस को सिर बरामद नहीं हुआ है । आरोपी साधु चामण माता मंदिर के पास बनी एक गुफा पर रहते थे। हत्या के मामले में दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
कंचनपुर के थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि पुलिस के लिए हत्याकांड का खुलासा करना बड़ी चुनौती था। लेकिन हत्या के बाद से ही पास में ही गुफा में रहने वाले साधू फरार थे इसलिए शक की सुई इन साधुओं के इर्द-गिर्द ही थी । इस पर पुलिस ने पूरा फोकस कर इनकी छानबीन शुरू दी। हत्याकांड का मास्टरमाइंड विश्वास उस जालिम पुत्र मनोहर सिंह यादव निवासी अल्लाह दिनपुर थाना सहावर जिला कासगंज मथुरा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया । थानाअधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस से पूछताछ की उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा संगीन धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हत्या के दो मुलजिम फरार है ।तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है । हत्या के आरोपी साधु ने बताया कि मृतक पुजारी से उनका विवाद था। मृतक पुजारी हमेशा कुल्हाड़ी लेकर साथ रहता था, इसलिए उसकी हत्या करके डेड बॉडी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। क्योंकि उसे डर था कि कभी वह उन्हें मार देगा।