जयपुर। जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारों का 18 प्लस की द्वितीय डोज के लिए तीन दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर 2 से 4 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि 18 प्लस सदस्यों को अपना आधार कार्ड पूर्व डोज का सर्टिफिकेट एवं जिस मोबाइल नम्बर से पहली डोज लगाई है, उस पर पूर्व में द्वितीय डोज का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा इसके लिए मोबाइल साथ लाना होगा। महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि शिविर में वैक्सीनेशन पूर्व निर्धारित तिथियों के अनुसार होगा। जिन सदस्यों व परिजनों ने 6 व 7 मई को प्रथम डोज प्रेस क्लब परिसर में लगवाई थी। उन्हें 2 अगस्त को तथा जिन्होनें 8 मई को प्रथम डोज लगवाई थी। उन्हें 3 अगस्त को और जिन्होनें 9 मई को प्रथम डोज लगवाई थी। उन्हें 4 अगस्त को द्वितीय डोज लगाई जाएगी। शिविर संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि शिविर का समय प्रातः 10बजे से सायं 6 बजे तक होगा। शिविर में केवल प्रेस क्लब सदस्य एवं उनके परिजन ही भाग ले सकें