नरेन्द्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया, नीतिश, नायडू ने किया समर्थन

0
- Advertisement -

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी बधाई

नई दिल्ली। एनडीए के संसदीय दल ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना ।अब नरेंद्र मोदी 9 जून को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। उनके नाम का समर्थन जदयू के नीतीश कुमार और तेलुगू देशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू ने किया। इसके बाद एनडीए में शामिल तमाम घटक दलों के सांसदों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संविधान की पुस्तक को माथे पर लगाकर नमन किया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सांसदों को संबोधित करते हुए एनडीए का नेता चुने जाने पर सबसे पहले बधाई और शुभकामनाएं दी । नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए को तीसरी बार बहुमत मिला है और तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। फिर भी विपक्ष का इंडी गठबंधन और उनके नेता लगातार एनडीए की हार का राग अलाप रहे हैं ,यह समझ से परे हैं । उन्होंने कहा कि जितनी सीट इंडी गठबंधन को मिली है उससे ज्यादा सीट तो अकेली भाजपा को ही मिली है । इसके बावजूद विपक्ष के नेता लगातार आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की बात की जाए तो 2014, 2019 और 2024 में तीनों के चुनाव में कांग्रेस को जितनी सीट मिली है, भाजपा की अकेली ही उनसे ज्यादा है। इसके बावजूद भी वह कह रहे हैं कि बीजेपी हार गई। नरेंद्र मोदी इस्तीफा दे, यह समझ से परे हैं । उन्होंने इस दौरान ईवीएम को लेकर भी कहा कि जब से चुनावी नतीजे आए हैं विपक्ष ईवीएम को भूल गया है। शुक्र है कि नतीजे उनके पक्ष में आए हैं, जिसके चलते वह वे लोग एवं और चुनाव आयोग के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे नहीं तो अब तक चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थापक की कार्यशाली पर भी सवाल उठा देते चुनाव की दौरान में उन्होंने कई बार चुनाव आयोग की कार्यशाली को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाकर चुनाव आयोग को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया । उन्होंने कहा कि एनडीए का मकसद देश को विकसित भारत बनाना है और हम देश को विकसित भारत बनाने के लिए ही सभी एकजुट है और एक साथ काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने भगवान जगन्नाथ को भी याद किया। उड़ीसा, बिहार और आंध्र प्रदेश के लोगों को भी धन्यवाद दिया और कहां की दक्षिण भारत में भी लोगों ने एनडीए के कामकाज को पसंद किया है। अब दक्षिण भारत में भी भाजपा , एनडीए के नेताओं को संसद में चुनकर भेजा है । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को नरेन्द्र मोदी जी को संसद में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी।

 शर्मा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं एवं ऐतिहासिक निर्णयों से किसान, युवा, महिला और गरीब वर्ग का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान व सशक्तीकरण सुनिश्चित हुआ है। साथ ही सम्पूर्ण विश्व में भारत की प्रतिष्ठा मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि  नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और उनके नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प निश्चित रूप से पूर्ण होगा।
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here